शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। मुख्यमंत्री के आने से पहले एक छोटे से विवाद को बड़ा बनाने की कोशिश की गई। रोहटा थाना क्षेत्र में भैंस नहलाने के दौरान हुए विवाद को लेकर किसी ने डॉयल 112 पर मस्जिद पर हमले की झूठी सूचना दे दी।
घटना
रोहटा गांव की है, जहां शाहिद नाम के व्यक्ति अपनी
भैंस को गली में नहला रहे थे। इसी दौरान दलित समाज के देवेंद्र वहां से गुजर रहे
थे। भैंस को नहलाते समय देवेंद्र पर पानी गिर गया,
जिसको लेकर दोनों में विवाद हो
गया। इसी बीच किसी ने डायल 112 पर फोन
कर मस्जिद पर दलित समाज द्वारा हमला करने की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस और
डायल 112 की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि वहां केवल भैंस
नहलाने को लेकर मामूली विवाद हुआ था।
ये कहना है थाना प्रभारी का
रोहटा
थाना प्रभारी नीरज बघेल ने बताया कि पुलिस ने फर्जी सूचना देने वाले की जानकारी
जुटाने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद मिला। पुलिस ने
दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। फर्जी सूचना देने वाले की पहचान
के लिए जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment