सपना साहू
नित्य संदेश, इंदौर। भारत विकास परिषद तिलक शाखा द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला
दिवस के अवसर पर स्कीम न. 113 के बगीचे में खुले आकाश के नीचे
संचालित आभा कुंज वेलफेयर
सोसाइटी की संचालिका डाक्टर ललिता शर्मा सहित सभी शिक्षिकाओं शिल्पांजली शिंदे, डाक्टर वंदना
वर्मा, आरती पंड्या, अनिता सेठ, प्रीति खत्री, ममता को सम्मानित
किया गया। संस्था में अध्ययनरत महिलाओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। विशेष बात यह है कि बच्चों को पढ़ाने छोड़ने आने वाली
निरक्षर महिलाओं ने भी धीरे-धीरे शिक्षा ग्रहण करना शुरू कर दिया। स्वागत अध्यक्ष
संजय भाटे, मृदुला गर्ग, उषा नागर ने किया। आभार संयोजक एवं महिला प्रमुख सलोनी चौरसिया ने
किया।
No comments:
Post a Comment