Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 9, 2025

बच्चों को छोड़ने आती थी स्कूल, अब खुद ही करने लगी शिक्षा ग्रहण

 



सपना साहू

नित्य संदेश, इंदौर। भारत विकास परिषद तिलक शाखा द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्कीम न. 113 के बगीचे में खुले आकाश के नीचे संचालित आभा कुंज वेलफेयर सोसाइटी की संचालिका डाक्टर ललिता शर्मा सहित सभी शिक्षिकाओं शिल्पांजली शिंदे, डाक्टर वंदना वर्मा,  आरती पंड्या, अनिता सेठ,  प्रीति खत्री, ममता को सम्मानित किया गया। संस्था में अध्ययनरत महिलाओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत कि विशेष बात यह है कि बच्चों को पढ़ाने छोड़ने आने वाली निरक्षर महिलाओं ने भी धीरे-धीरे शिक्षा ग्रहण करना शुरू कर दिया। स्वागत अध्यक्ष संजय भाटे, मृदुला गर्ग, उषा नागर ने किया आभार संयोजक एवं महिला प्रमुख सलोनी चौरसिया ने किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here