Breaking

Your Ads Here

Monday, March 17, 2025

प्रो. सालेकीन को शहर क़ाज़ी के ओहदे पर मुबारकबाद दी

 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। अन्सार फ़ाउंडेशन की जानिब से एक अहम तक़रीब का इनआक़ाद इमलियान में किया गया, जिसमें प्रोफेसर सालेकीन साजिद्दीन को मेरठ के नए शहर क़ाज़ी के ओहदे पर फ़ाइज़ होने की दिली मुबारकबाद पेश की गई। 

इस मौके पर अन्सार फ़ाउंडेशन ने अपनी मुकम्मल हिमायत का इज़हार किया और उम्मीद जताई कि उनकी क़यादत में समाज और मिल्लत में भाईचारे, रोशन-ख़याली और इंसाफ़ का जज़्बा और भी मज़बूत होगा। इस प्रोग्राम की शुरुआत साबिक़ा शहर क़ाज़ी प्रोफेसर ज़ैनुस्साजिदीन के इंतक़ाल पर गहरे अफ़सोस के इज़हार और उनकी समाजी ख़िदमात को ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश करने से हुई। इस मौके पर उनकी मग़फिरत के लिए खास दुआ भी की गई।

अन्सार फ़ाउंडेशन के सदर हाफ़िज़ अमीरुद्दीन ने कहा कि प्रो. सालेकीन के कंधों पर अब बड़ी ज़िम्मेदारी आन पड़ी है और हमें पूरा यक़ीन है कि वह अपने इल्म, तजुर्बे और अदल-ओ-इंसाफ़ से इस रुतबे की अज़मत को बरक़रार रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अन्सार फ़ाउंडेशन उनके हर नेक फैसले और बहबूदी की कोशिश में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।

इस तक़रीब में अन्सार फ़ाउंडेशन के सदर हाफ़िज़ अमीरुदीन, सचिव नायाब आलम, ख़ज़ान्ची शाहबाज़ आलम, साजिद अनवर, अहसन शबीह, इनामुद्दीन, ज़ुल्फ़िक़ार अली, तनसीर अहमद, हाजी महबूब, हाजी ज़ाहिद, इरशाद अहमद, नईम अहमद व अनस अहमद और शहर के कई सरकरदा शख़्सियात हाजी रईसुद्दीन, हाजी ज़ाहिद कांग्रेस अध्यक्ष, हाजी आदिल व हाजी इकबाल (पूर्व पार्षद) ने शिरकत की और प्रो. सालेकीन को उनकी नई ज़िम्मेदारी के लिए मुबारकबाद दी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here