नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहर काजी विवाद थामने का नाम नहीं ले रहा है, लोग खेमों में बढ़कर एक दूसरे का स्वागत कर शक्ति परीक्षण कर रहे हैं. कोई जिम्मेदार आगे जाकर मामले को निपटारे की बात नहीं कर रहा है. कुछ जिम्मेदारों से बात हुई जो इस मामले को निपटाना चाहते हैं, ताकि आपसी भाईचारा कायम रहे.
बसपा के मंडल प्रभारी शाहजहां सैफी एडवोकेट से बात हुई. उनका कहना है कि इस प्रकरण से मुस्लिम समाज की पूरी दुनिया में बदनामी हो रही है. कोई उलेमा या जिम्मेदार आगे नहीं आ रहा है. मंत्री हो या विधायक या राजनीतिक जिम्मेदार, वह एक कोम या बिरादरी के नहीं होते, उन्हें हिंदू मुस्लिम सब के हितों की बात करनी चाहिए. कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए, जिससे आपस भाईचारे में बंटवारा हो. उन्होंने सभी जिम्मेदार उलेमा व राजनीतिक लोगों से आगे आकर इस मामले को हल निकालने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में हाल में अपने सहयोग देने को तैयार है.
सैफी संघर्ष समिति के अध्यक्ष हसीन सैफी ने कहा कि मामले के हल के लिए वह अपना पूरा सहयोग देने को तैयार है. राजनीति लोगों को इस मुद्दे से दूर रहना चाहिए. इस मामले में नफरत पैदा हो रही है. हमें कानून के बारे में कार्य करना चाहिए. यह मामला शासन को भेजा जाना चाहिए, जो वहां से निर्देश आए सभी को पालन करना चाहिए.
बसपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता वसीम सैफी ने कहां है कि कुछ राजनीति लोग इस बिरादरी बात का मुद्दा बनाकर समाज में नफरत फैला रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बसपा का कोई भी नेता, किसी पक्ष के लिए काम नहीं कर रहा है, बल्कि इस मामले के हाल चाहता है और अपना पूरा सहयोग देने को तैयार है.
No comments:
Post a Comment