अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की ओर से पांच दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग महिला व पुरुष वर्ग चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस हमारे बीच में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय कुलपति मेजर जनरल डॉ जी.के. थपलियाल , डॉ मन्नू मिश्रा, प्रोफेसर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद से मौजूद रहे। प्रतियोगिता में प्रथम दिवस पर विभिन्न विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने एक दूसरे के साथ मुकाबला किया.
6-5 से किरण (मैराटोना गोंडुल विद्यार्थी)
4-2 से ममता (सनराइज यूनिवर्सिटी)
6-5 से शर्मा रिधम. (माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय)
9-5 से पटनायक सुधींद्र (उत्कल विश्वविद्यालय)
4-3 से राठौड़ अनुष्का (सुभारती)
6-5 से सामल बरसा रानी (उत्कल विश्वविद्यालय)
3-2 से गौपत (शोभित विश्वविद्यालय)
6-5 से मोहित (आईआईएमटी) ने विजय हासिल की।
यह प्रतियोगिता 25 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से लगभग सभी यूनिवर्सिटिययों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
No comments:
Post a Comment