नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद
मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स
बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल होपेन्दर ठाकुर तथा महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू
सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी कैप्टन डा. लता कुमार के संयोजन में एनसीसी इकाई
द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरुकता का प्रदर्शन करते हुए नदियों के प्रति कार्यवाही
का अंतरराष्ट्रीय दिवस आयोजित किया गया।
इस अवसर
पर इकाई द्वारा एक पोस्टर प्रतियोगिता और परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में
20 कैडेटस ने प्रतिभाग किया। विषय प्रवर्तन करते हुए एनसीसी अधिकारी कैप्टन लता कुमार
ने कैडेट्स को ‘नदियाँ बचाओ-विश्व बचाओ’ की बात करते हुए कहा कि नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय
कार्यवाही दिवस हर वर्ष 14 मार्च को मनाया जाता है। नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्यवाही
दिवस लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। हमें लोगों को शिक्षित
और जागरूक करने की जरूरत है। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में लांस कॉरपोरल
अंशु ने प्रथम, कॉरपोरल आरुषि सिंह ने द्वितीय और कैडेट अन्नू रानी ने तृतीय स्थान
प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने इस अवसर पर एनसीसी इकाई के
प्रयासों की सराहना की और शुभकामनाएं दीं।
No comments:
Post a Comment