Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 18, 2025

नागपुर हिंसा सरकार और खुफिया विभाग की विफलता: ओवैसी

नित्य संदेश एजेन्सी 
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नागपुर में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. जिसके बाद उपद्रवियों ने 12 बाइक, कई कारें और 1 JCB को आग हवाले कर दिया. साथ ही, पथराव करके सार्वजनिक संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचाया. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को कंट्रोल में लाने के लिए कर्फ्यू और इंटरनेट बंदी जैसे कड़े कदम उठाए हैं. इस बीच, राजनीतिक दलों ने भी इस मुद्दे को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू कर दिए हैं. जिसकी आंच अब दिल्ली तक पहुंच गई है, जहां इस पर तीखी बयानबाजी हो रही है. अब हैदरबाद से सांसद व AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का भी इसपर बयान आया है.

लोकसभा सदस्य ओवैसी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे ज्यादा भड़काऊ बयान सरकार की तरफ से आ रहे हैं. उन्हें अपनी जिम्मेदारी का अहसास ही नहीं है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि यह हिंसा सरकार और खुफिया विभाग की विफलता है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'पिछले कुछ हफ्तों में महाराष्ट्र सरकार के सीएम और दूसरे मंत्री जो बयान दे रहे हैं, उसे देखने की जरूरत है. सबसे ज्यादा भड़काऊ बयान सरकार की तरफ से आ रहे हैं...उन्हें अपनी जिम्मेदारी का अहसास ही नहीं है कि वे मंत्री और सीएम हैं...उन्होंने पूरे महाराष्ट्र में एक कई बादशाह के पुतले जलाए; कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई और उन्हें यह पसंद नहीं आया. इसलिए उन्होंने कपड़े के एक टुकड़े पर कुरान की आयतें लिखीं और उसे जला दिया. जब यह हो रहा था तब हिंदुओं और मुसलमानों ने डीसीपी से शिकायत की...उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. उसके बाद हिंसा हुई...यह सरकार और खुफिया विभाग की विफलता है.' 


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here