Breaking

Your Ads Here

Saturday, March 22, 2025

टिकौला शुगर मिल ने किया गन्ना भुगतान


अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। टिकौला शुगर मिल ने किसानों का गन्ना भुगतान 21 करोड़ 26 लाख रुपये का संबंधित समितियों को भेज दिया है। जिसकी पुष्टि गन्ना समिति सचिव ने की है। 

उनका कहना है कि गन्ना भुगतान किसानों के खाते में भुगतान पहुंच जायेगा। टिकौला शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष एम0सी0 शर्मा एवं इडीपी मैनेजर ऋषिपाल धामा ने ने बताया कि टिकोला शुगर मिल ने सत्र 2024-25 का 9 मार्च से 15 मार्च तक खरीदे गये गन्ने का सम्पूर्ण भुगतान 21.26 करोड़ रुपये (21 करोड़ 26 लाख)रूपये का संबंधित समितियों के माध्यम से किसानों को कर दिया गया है। उनका कहना है कि किसान अपना गन्ना आपूर्ति करने पर साफ स्वच्छ ताज़ा गन्ना डालें। ताकि मिल की रिकवरी अच्छी हो और किसानों को भुगतान करने में कोई कमी न आये। वहीं समिति सचिव सुभाषचंद यादव ने किसानों से आग्रह किया है कि समस्त उपलब्ध गन्ना चीनी मिल को आपूर्ति करें। पर्चियों से अधिक गन्ना उपलब्धता होने पर चीनी मिल अथवा गन्ना विकास परिषद से संपर्क करके अतिरिक्त सट्टा आवश्यकतानुसार करा लें उन्होंने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वह अपना बेसिक कोटा अवश्य पूर्ण करें। 

गन्ना समिति सचिव सुभाषचंद यादव ने भुगतान की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें मिल की एडवाइस मिल चुकी है जल्द ही किसानों के खाते में भुगतान पहुंच जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here