अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। लालकुर्ती पैट बाजार में दुकानों के सामने अतिक्रमण कर फड लगाई जा रही है, जिसे लेकर बैठक में कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने भी कार्रवाई की मांग की है।
कैंट बोर्ड पार्किंग ठेकेदार अशोक ने बताया,
पार्किंग स्थल पर अवैध रूप से अतिक्रमण के कारण वाहन खड़ा करने की पार्किंग के लिए
जगह नहीं बची है, जिस कारण उन्हें भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है। बताया कि 17 लाख
रुपए सालाना ठेका चलाना मुश्किल हो रहा है, रिवेन्यू विभाग अफसरों से भी पार्किंग स्थल
से अतिक्रमण हटाने की कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन विभाग अधिकारी कार्रवाई नहीं
कर रहे हैं। उन्होंने बताया, खुद कैंट विधायक भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कारवाई की
मांग कर चुके हैं। पार्किंग ठेकेदार ने कहा, कैंट बोर्ड सीईओ व ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे
से मिलेंगे और शिकायत करेंगे।
No comments:
Post a Comment