Breaking

Your Ads Here

Thursday, March 20, 2025

शूटिंग चैंपियनशिप में किया क्षेत्र का नाम रोशन

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़़। डीएम पब्लिक स्कूल में मेरठ मंडल के द्वितीय ग्राम पंचायत शूटिंग चैंपियनशिप, जो नंगला गोसाईं में आयोजित की गई। प्रतियोगिता 17 से 19 मार्च तक चली, जिसमें मेरठ मंडल के डीएम पब्लिक स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा नव्या यादव ने अंडर 13 मेरठ मंडल में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा परिवार का नाम गौरवांवित किया।

छात्रा इस प्रतियोगिता से पूर्व भी तीन अन्य प्रतियोगिता में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर चुकी है। इससे विद्यालय प्रांगण में खुशी का माहौल है, इस छात्रा को विद्यालय के डायरेक्टर रविन्द्र चौधरी, बागेश्वरी चौधरी व प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस उपलब्धि के लिए शूटिंग कोच आभाष चौधरी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर पुष्कर मणि, मुनेंद्र त्यागी, सरिता गोदारा, दीपा त्यागी, कुमकुम तिवारी, बब्बू सिंह, अंकुश प्रधान, रूबी हूण, प्रवीण मावी, मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here