Breaking

Your Ads Here

Monday, March 10, 2025

होली से पहले टैबलेट पाकर खिले छात्रों के चेहरे


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शोभित इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी मोदीपुरम द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राप्त सूची के अनुसार वर्ष 2023-24 and 2024-25 के छात्र-/छात्राओं को टेबलेट वितरण किए गए। कुलपति प्रो. डॉ. विनोद कुमार त्यागी, उप कुलसचिव डॉ. गणेश भारद्वाज, डॉ. दिव्या प्रकाश के कर कमलों द्वारा टैबलेट वितरित किए गए। 

कुलपति प्रो. डॉ. विनोद कुमार त्यागी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की इस महत्त्वपूर्ण योजना के माध्यम से प्राप्त हुए टैबलेट से छात्र बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा यह टेबलेट आने वाले समय में छात्रों को नौकरी ढूंढने में भी सहायता प्रदान करेंगे। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा डिजिटल एक्सेस भी प्रदान की जाएगी। जिससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में काफी सहायता मिलेगी। कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी सुनील कश्यप के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. गणेश भारद्वाज ने समस्त छात्राओं छात्राओं को शुभकामनाएं दी और बच्चों को मोबाइल टैबलेट का सदुपयोग कर अपना भविष्य सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में कुलपति प्रो. डॉ. वीके त्यागी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान टैबलेट प्राप्त करने वाले छात्र बहुत खुश नजर आए और उन्होंने विश्वविद्यालय एवं प्रदेश सरकार को अपना धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के निदेशक, विश्वविद्यालय के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ अभिषेक डबास, उप कुलसचिव रमन शर्मा, लोमस तोमर, शैल ढाका एवं अन्य शिक्षक एवं छात्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here