नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आयुक्त/अध्यक्ष हृषिकेश भास्कर यशोद की
अध्यक्षता में आयोजित एमएसईएफसी, मेरठ मंडल मेरठ की आर्बिट्रेशन संदर्भो की सुनवाई
हेतु बैठक आयोजित की गई। कुल 09 संदर्भो को सुना गया, जिसके सापेक्ष कुल धनराशि रू0
55,33,775/- के अवार्ड आरक्षित किया गया।
साथ ही गत 04 फरवरी 2025 व 18 फरवरी 2025 को
आयोजित आर्बिट्रेशन सुनवाई में सुने गए कुल 30 संदर्भो के सापेक्ष कुल धनराशि 2,21,00,851/-
के अवार्ड निर्गत किये जाने का निर्णय काउंसिल द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया। केन्द्रीय
अधिनियम एमएसएमईडी-2006 के अंतर्गत प्राविधानित आर्बिट्रेशन प्रक्रियाधनी सूक्ष्म एवं
लघु इकाईयों के विलम्बित भुगतान संबंधित संदर्भो की बैठक आयुक्त/अध्यक्ष मेरठ मंडल
मेरठ की अध्यक्षता में माह के प्रत्येक मंगलवार को संपन्न की जा रही है। इस अवसर पर
अपर आयुक्त उद्योग/सचिव अजय कुमार गुप्ता सदस्य, आईआईए राजकुमार शर्मा सदस्य, लघु उद्योग
भारती व एसके मजूमदार, एलडीएम उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment