--------------
कृष्ण रंगे राधे अंग , मले गालों पर रंग ,
करें साझेदारी संग , युगल मुस्कुराए ।
अवनी अम्बर लाल , ग्वाल बाल ठोके ताल ,
मस्ती में उड़े गुलाल , गोपियां नाचे गाए ।
रंग भरी पिचकारी , रंगीन सखियां सारी ,
सखाओं पर है भारी , लठ्ठमार हर्षाए ।
नंदगांव नवरंगी , बरसाना बहुरंगी ,
बजे ढोलक सारंगी , लड्डू होली बनाए ।
सपना सी.पी. साहू
इंदौर (म.प्र.)
No comments:
Post a Comment