-श्रमिकों व शिक्षा से
वंचित बालकों के लिए सुभारती में स्थापित हुआ पुस्तकालय
अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के जनरल जीएस ढिल्लन लाइब्रेरी में श्रमिकों व शिक्षा से वंचित बालकों के लिए शहीद बाजी राउत के नाम पर पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया।
पुस्तकालय का उद्घाटन मुख्य
अतिथि एडीजे व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उदयवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला
परिवीक्षा अधिकारी अतुल कुमार सोनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज, सुभारती
मेडिकल कॉलेज के प्रो. डॉ. राहुल बंसल व विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर त्यागी ने फीता खोलकर
किया। विश्वविद्यालय आगमन पर कुलपति मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल ने मुख्य अतिथि उदयवीर
सिंह एवं विशिष्ट अतिथि अतुल कुमार को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि उदयवीर
सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि किताबें हमारी सबसे अच्छी मित्र है। किताबों से मनुष्य
को जीवन जीने की कला का ज्ञान मिलता है। उन्होंने श्रमिकों व शिक्षा से वंचित बच्चों
को समर्पित बाजी राउत पुस्तकालय की सराहना करते हुए कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय शिक्षा
एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित
बच्चों से कहा कि किताबों को पढ़ने की आदत डाले और पुस्तकालय में समय बिताकर ज्ञान अर्जित
करें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी
डॉ. शल्या राज ने कहा कि किताबें सफल जीवन की सूत्रधार होती है। बाजी राउत पुस्तकालय
प्रतिभावान बच्चों के लिए मददगार साबित होगा। सुभारती विश्वविद्यालय शिक्षा को सर्वसुलभ
बनाकर देश को विकसित करने में अपनी भूमिका निभा रहा है। मंच का संचालन डॉ. प्रीति सिंह,
सहायक प्राध्यापिका ने किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी हर्षवर्धन कौशिक, डॉ. सरताज
अहमद, डॉ. मोनिका मेहरोत्रा, अमृता चौधरी, किरण धस्माना, रमेशचंद, प्रीति, विकास गौतम,
आशुतोष, देव कुमार, पूजा, नीलम, सोनू शर्मा आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment