शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। बीच बाजार में तेज रफ्तार कार अचानक पलट गई। कार की चपेट में आने से कई लोग बाल-बाल बच गए।
हादसे में कार का चालक वाहन में फंस गया। मौके
पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद के लिए आगे आकर चालक को कार से बाहर निकाला। इस घटना में
चालक को मामूली चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने
चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों की मदद से पलटी हुई कार
को सीधा किया गया। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। यह घटना रात के समय
हुई, जब बाजार में लोगों की आवाजाही थी। कार के पलटने से वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी
का माहौल बन गया। हालांकि, बड़ी राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी और को कोई
नुकसान नहीं पहुंचा।
No comments:
Post a Comment