Breaking

Your Ads Here

Wednesday, March 19, 2025

डी-155 गैंग के मुखिया और और उसके 9 साथियों पर मुकदमा दर्ज

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। डी-155 गैंग के मुखिया और हिस्ट्रीशीटर अमित मरिंडा और उनके 9 साथियों पर कोर्ट के आदेश से मुकदमा दर्ज किया गया है। मेडिकल थाना क्षेत्र के एक युवक की याचिका पर कोर्ट ने यह आदेश दिया है।

पीड़ित गोविंद शर्मा ने कोर्ट में बताया कि करीब ढाई महीने पहले अमित मरिंडा और उसके साथियों ने उसका अपहरण कर एक होटल में बंधक बनाया। वहां उसकी इतनी पिटाई की गई कि उसका हाथ टूट गया। थाने में शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं हुई। एक दारोगा की गैंग मुखिया से सेटिंग के कारण मामला दर्ज नहीं किया गया। मेडिकल थाना पुलिस ने जागृति विहार निवासी अमित मरिंडा और उसके साथी मुकुल सैनी, दीपक शर्मा, जतिन, आकाश राज, मोहित गुप्ता, वंश सचदेवा समेत तीन अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित के बयान जेल जाकर लिए गए हैं, क्योंकि वह एक अन्य मामले में मेरठ जेल में बंद है। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अमित मरिंडा खुलेआम घूम रहा है और रंगदारी वसूल रहा है। मेडिकल थाना पुलिस पर उसे संरक्षण देने के आरोप लगते रहे हैं। थाना प्रभारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है और गैंग की घेराबंदी शुरू कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here