शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। सरधना विधानसभा क्षेत्र में स्थित वलीदपुर गांव के पास दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी। सोमवार की देर रात हुई इस घटना में एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रही महिलाओं को कुचल दिया। तीनों मृतकों का अंतिम संस्कार देर रात्रि किया गया।
एक साथ तीन अर्थियां उठने से गांव में मातम सा
छा गया। सभी की आंखों में आंसू थे। वहीं, घटना की सूचना पर नगीना सांसद चंद्रशेखर ने
वीडियो कॉल के माध्यम से पीड़ित परिवार से बात की। उन्हें सांत्वना देते हुए हर संभव
मदद दिलाने का भरोसा दिया। मृतकों की पहचान केला जाटव, उषा जाटव और सविता जाटव के रूप
में हुई है। हादसे में एक अन्य युवती गायत्री जाटव गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें
अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि घटना के समय तीनों महिलाएं गांव लौट
रही थीं और हाईवे पार कर रही थीं। इसी दौरान देहरादून की तरफ से आ रही काले रंग की
स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद वाहन ने एक बाइक को भी टक्कर मार
दी, जिससे उस पर सवार दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार
हो गया। मृतकों का अंतिम संस्कार रात्रि को किया गया। इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ता
भी मौजूद रहे। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष गौतम, विधानसभा अध्यक्ष राम किशोर, आदित्य
भास्कर, सरधना नगर अध्यक्ष सोहनवीर सिंह समेत ग्राम प्रधान वह गांव के लोग रहे।
No comments:
Post a Comment