Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 23, 2025

सिवालख़ास विधानसभा के गाँव बहरामपुर में शहीद दिवस मनाया गया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीदे आज़म भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को आज के दिन फ़ासी दी गई थी राम मनोहर लोहिया की आज जयंती थी, इस अवसर पर जानी ब्लॉक के गाँव बहरामपुर गाँव में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सपा नेता सम्राट मलिक पहुँचे

सम्राट मलिक ने भगत सिंह और लोहिया के विचारों पर प्रकाश डाला सम्राट मलिक ने कहा, भगत सिंह और उनके साथियों की वजह से आज हम आज़ाद भारत में सासे ले पा रहे हैं, लेकिन आज तक उनको भारत में शहीद का दर्जा नहीं मिला हैन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए राममनोहर लोहिया ने समाजवाद का परचम देश में लहराया था, वो समता मूलक समाज बनाना चाहते थे कार्यक्रम में मनीष भारती, प्रदीप कसाना, विशाल चौधरी, हैप्पी चपराना, नवाब, जयवीर यादव, हुकुम सिंह आदि लोग रहे

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here