Breaking

Your Ads Here

Monday, March 24, 2025

प्राचीन काल से ही श्रीलंका और भारत के अत्यंत प्रगाढ़ संबंध रहे: डा. अनुरा

 




नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इतिहास विभाग, भारतीय प्रज्ञान परिषद, प्रज्ञा प्रवाह मेरठ आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चियन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन प्रशासनिक भवन के स्मार्ट कक्ष में अपराह्न आयोजित किया गया

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर अंजू सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के साथ किया। इस अतिथि व्याख्यान के पुरोधा प्रोफ़ेसर डा. अनुरा मनातुंगा, पुरातत्व विभाग केलावण्या विश्वविद्यालय श्रीलंका से आमंत्रित थेउन्होंने सिगरिया के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से श्रोताओं को श्रीलंका की एक ख़ूबसूरत छवि प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि प्राचीन काल से ही श्रीलंका और भारत के अत्यंत प्रगाढ़ संबंध रहे थे और यही कारण है कि रामायण जैसी महत्वपूर्ण घटना में हमें श्रीलंका के बोहोत से साक्ष्य मिलते हैं आईक्यूएसी समन्वयक प्रो. लता कुमार ने इस आयोजन को महाविद्यालय के शैक्षणिक उन्नयन हेतु आवश्यक बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विभागों की छात्राओं के साथ-साथ प्राध्यापकों ने भी अत्यंत रुचि के साथ सहभाग किया कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन प्रोफ़ेसर अनीता गोस्वामी ने किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here