अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि पुलिस देर रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी इसी बीच पुलिस को एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया पुलिस ने युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि रविवार की देर रात गश्त व चेकिंग के दौरान माता मंदिर से नई कॉलोनी गेट के ठीक सामने लगे ट्रांसफार्मर के सामने से अभियुक्त मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद इश्तियाक निवासी ग्राम संभालेडा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर को एक अवैध देसी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के खिलाफ मीरपुर थाने में भी मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राकेश कुमार, उपनिरीक्षक उदयपाल सिंह व कांस्टेबल लाखन सिंह मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment