Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 7, 2025

छात्रा बनी एक दिन की थानेदार, कोतवाली में सुनीं पीड़ितों की समस्याएं


-प्रभारी निरीक्षक को छात्राओं ने बांधी राखी, हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता रहें मौजूद

साजिद कुरेशी 
नित्य संदेश, सरधना। रक्षा बंधन पर कोतवाली में एक अनोखी और प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। गांव महादेव स्थित आरएम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्राएं अपने शिक्षकों और प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ जब थाने पहुँचीं, तो वहां का माहौल पूरी तरह से भावनात्मक और उत्सवमय बन गया। छात्राओं ने थाना प्रभारी प्रताप सिंह को राखी बांधी और उनकी दीर्घायु की कामना की।

इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली, रिकॉर्ड-रखाव, अपराध नियंत्रण और जनसहभागिता जैसी बातों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रताप सिंह द्वारा गांव महादेव निवासी छात्रा आराध्या त्यागी पुत्री आकाश त्यागी को एक दिन का थानेदार नियुक्त किया गया। आराध्या ने थानेदार की कुर्सी पर बैठकर न केवल गर्व महसूस किया, बल्कि थाने में आए कुछ पीड़ितों की समस्याएं भी सुनीं और अपने समझ-बूझ से समाधान सुझाने की कोशिश की। आराध्या ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे थानेदार की कुर्सी पर बैठने का अवसर मिलेगा। यह मेरे जीवन का एक अविस्मरणीय दिन है।" उसके साथ आई अन्य छात्राएं भी इस अवसर पर बेहद उत्साहित और भाव-विभोर नज़र आईं।

कोतवाल ने छात्राओं को दी कानून की जानकारी
थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने छात्राओं को पुलिस के कार्यों, कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रक्रिया, एफआईआर दर्ज करने की विधि, महिला सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों और डिजिटल पुलिसिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि आज की पीढ़ी को कानून के प्रति सजग और जागरूक होना कितना आवश्यक है।

छात्राओं को उपहार भेंट किए
कार्यक्रम के अंत में प्रताप सिंह ने सभी छात्राओं को उपहार भेंट किए और रक्षा बंधन जैसे पर्व पर समाज को एकजुट रखने के लिए उनके इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी पहल छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाती हैं और भविष्य के लिए एक सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रबंधन समिति की सदस्य प्रिया त्यागी, हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष मोहित त्यागी, नगर उपाध्यक्ष कुणाल भारद्वाज, कई शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। छात्राओं में अवनि शर्मा, आराध्या शर्मा, अवनि त्यागी, सचि शर्मा, शिवि त्यागी, याशिका त्यागी, शिखा, आरोही सहित अन्य बालिकाएं प्रमुख रूप से शामिल रहीं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here