Breaking

Your Ads Here

Monday, March 24, 2025

हार और जीत से अधिक महत्वपूर्ण है सीखने का जज़्बा: प्रो. दिनेश कुमार

 


दुर्गा भाभी हॉस्टल ने शानदार खेल दिखाते हुए रानी लक्ष्मीबाई हॉस्टल को हराया

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में अंतर छात्रावास प्रतियोगिता 2024-25 के अंतर्गत एससीआरआईईटी बास्केटबॉल ग्राउंड पर बालिका वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई।

यह प्रतियोगिता माननीय कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के मार्गदर्शन एवं मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दिनेश कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई। प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ. डीके चौहान व सह समन्वयक डॉ. सतेंद्र कुमार, डॉ. सचिन कुमार, ई प्रवीण कुमार, डॉ. अजय कुमार, डा. निधि भाटिया, डॉ. वंदना राणा आदि रहे। मुख्य अतिथि प्रो. नीरज सिंघल व डॉ. जूही अग्रवाल रहे। प्रतियोगिता में दुर्गा भाभी गर्ल्स हॉस्टल और रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स हॉस्टल की टीम को एक तरफा मुकाबले में दमदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की।

प्रतियोगिता में दुर्गा भाभी महिला छात्रावास की टीम 28 अंक प्राप्त कर विजेता बनीं। वहीं रानी लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास की टीम ने 6 अंक के साथ उपविजेता बनी। मुख्य अतिथि प्रो. नीरज सिंघल ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा, इस प्रतियोगिता में छात्राओं का जज़्बा और खेल भावना काबिले-तारीफ रही। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here