नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पांच
दिवसीय स्वावलंबिनी महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम
राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय संस्थान (NIESBUD) नोएडा के सहयोग से सर छोटू राम
इंजीनियरिंग कॉलेज के ईसी सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कौशल
विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तत्वावधान में किया जा रहा है। इसमें 114 छात्राओं
ने भाग लिया।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. पंकज कुमार रहे, जबकि
तकनीकी सत्र का संचालन NIESBUD के विशेषज्ञ सिद्धार्थ कजला और सकील अहमद खान ने किया।
सुनील तनेजा, जो NIESBUD संस्था से कार्यक्रम में शामिल हुए, ने माइक्रो लैब (आइस ब्रेकिंग
एक्टिविटी) के माध्यम से सत्र की शुरुआत की। इस गतिविधि का उद्देश्य प्रतिभागियों की
झिझक दूर करना, टीम भावना विकसित करना और कार्यक्रम में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित
करना था। इसके बाद सुनील तनेजा ने छात्राओं को उद्यमिता (Entrepreneurship) की मूल
अवधारणा, प्रक्रिया और उसके महत्व की जानकारी दी। उन्होंने सफल उद्यमी बनने के लिए
आवश्यक गुणों और कौशलों पर विस्तार से चर्चा की, जिससे छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने
की प्रेरणा मिली। कार्यक्रम का आयोजन 28 मार्च तक चलेगा, जिसमें विभिन्न तकनीकी, प्रबंधन
और व्यवसायिक सत्रों का आयोजन किया जाएगा। पारुल, बिनु यादव, नीलम, कुमकुम इत्यादि
उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment