नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। बॉलीवुड के जाने माने गायक दिव्य कुमार के साथ गायक राहुल पासी अपना नया पंजाबी गीत रुक्का तेरे यार दा रिलीज करेंगे।
इस गीत को गायक राहुल पासी ने लिखा कंपोज किया और साथ में गाया है। इस गीत का संगीत बॉलीवुड म्यूज़िक डायरेक्टर श्याम पुरबिया ने किया है। आने वाले समय में गायक राहुल पासी बैक टू बैक अपनी एल्बम्स भी रिलीज़ करने जा रहे हैं, जिससे उनको लाइव कंसर्ट करने में सहायता करेंगे।
No comments:
Post a Comment