Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 16, 2025

गायक राहुल पासी रिलीज करेंगे अपना पंजाबी गीत रुक्का तेरे यार दा


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। बॉलीवुड के जाने माने गायक दिव्य कुमार के साथ गायक राहुल पासी अपना नया पंजाबी गीत रुक्का तेरे यार दा रिलीज करेंगे। 

इस गीत को गायक राहुल पासी ने लिखा कंपोज किया और साथ में गाया है। इस गीत का संगीत बॉलीवुड म्यूज़िक डायरेक्टर श्याम पुरबिया ने किया है। आने वाले समय में गायक राहुल पासी बैक टू बैक अपनी एल्बम्स भी रिलीज़ करने जा रहे हैं, जिससे उनको लाइव कंसर्ट करने में सहायता करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here