रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। सदभावना जाग्रति फाउंडेशन के कार्यालय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भावना शर्मा ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में कुल 25 बालिकाओं ने भाग लिया और महिला सशक्तिकरण, राष्ट्रीय पक्षी मोर, प्रकृति की थीम पर रंगोली के माध्यम से अपने भावों को उकेरा।
निर्णायक मण्डल में प्रशासनिक अधिकारी विभूति
सक्सेना और शिक्षिका शहनुमा ने प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुआ कहा
कि प्रथम, द्वीतिय स्थान आना मायने नहीं रखता, मायने रखता है आपने उस कार्य में प्रतिभागिता
की, सभी की रंगोली को सराहा गया। फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष ने कहा कि इससे पता चलता है
कि आप जीवन में सशक्त होना चाहते हो, आप पर्यावरण के प्रति जागरूक हो। प्रथम स्थान
अंशुल, द्वीतिय स्थान आशिफा और तृतीय स्थान अनोखी ने प्राप्त किया। तीनों विजेताओं
को पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में पायल, शिवानी, हिमानी और रोहित
का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment