Breaking

Your Ads Here

Monday, March 24, 2025

‘हनुमंत कथा’ के लिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया

 


कथा सुनने आने वाले पांच रास्तों से स्थल तक पहुंच सकेंगे श्रद्धालुगण

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। मंगलवार (कल) से जागृति विहार एक्सटेंशन में शुरू होने वाली बागेश्वर धाम के मुख्य आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री की ‘हनुमंत कथा’ के लिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। कथा के दौरान सुबह नौ बजे से कथा समाप्ति तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान कथा स्थल के आस-पास पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। कथा सुनने आने वाले पांच रास्तों से कथा स्थल तक पहुंच सकेंगे।

एसपी यातायात राघवेन्द्र मिश्र ने बताया कि दिल्ली-गाजियाबाद से आने वाले श्रद्धालु दिल्ली रोड से शाप्रिक्स माल चौराहा, बिजली बंबा पुलिस चौकी के सामने से लोहियानगर होते हुए सेंट फ्रांसिस स्कूल तक आएंगे। यहां से बाएं मुड़कर गुर्जर चौक (ग्राम काजीपुर) व फिर दाहिने मुड़कर पार्किंग नंबर 3, 4 व 5 तक पहुंच सकेंगे। बताया कि कथा स्थल के हर रास्ते पर दिशा सूचक लगाए जाएंगे। इसके अलावा हापुड़, बुलंदशहर से आने वाले श्रद्धालु हापुड़ बाईपास रायल पैलेस के सामने कट से दाहिने मुड़कर उधम सिंह चौक, रायल पैलेस, लोहिया नगर सब्जी मंडी कट से दाहिने मुड़कर गुर्जर चौक, शिव मंदिर पुलिया होकर आ सकेंगे। इसके अलावा 44वीं वाहिनी पीएसी से दाहिने मुड़कर जुबैदा मस्जिद के बराबर से होकर गुर्जर चौक, शिव मंदिर पुलिया होते हुए पार्किंग नंबर 3, 4 और 5 पर पहुंच सकेंगे।

विभिन्न मार्ग पर ऐसे होगा यातायात संचालन

  • मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर से किठौर आने वाले वाहन काली नदी पार कर रिंग रोड कट से बाए मुड़कर पार्किंग नंबर छह तक जा सकेंगे। रिंग रोड कट से सीधे सराय कट, एक्सटेंशन पुलिया होकर पार्किंग नंबर छह तक जा सकेंगे।
  • सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत व हरिद्वार से आने वाले श्रद्धालु तेजगढ़ी चौराहा से सीधे आनंद हास्पिटल के सामने होते हुए हीना रोड कट से कीर्ति पैलेस पुलिया तथा फिर बाएं मुड़कर काजीपुर गोल चक्कर से पार्किंग नंबर-2 तक जा सकेंगे।
  • किठौर की ओर से कोई भी भारी वाहन काली नदी पुल की ओर नहीं आ सकेगा।
  • हापुड़ से मोदीनगर, गाजियाबाद जाने के लिए भारी वाहन खरखौदा तिराहा से मोहिउद्दीनपुर खरखौदा मार्ग होकर गंतव्य की ओर बढ़ेंगे।
  • शाप्रिक्स माल की तरफ से कोई भारी वाहन बिजली बंबा की तरफ नहीं जाएगा। ऐसे वाहन परतापुर इंटरचेंज से सीधे मोहिउद्दीनपुर-खरखौदा होकर गंतव्य पहुंचेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here