रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। ग्राम पूठी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने मेरठ मंडल में स्वास्थ्य सेवाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सीएचसी प्रभारी ने प्रशिस्त पत्र देकर उनको सम्मानित किया।
सीएचसी प्रभारी डॉ. अमर सिंह ने बताया कि ग्राम
पूठी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राहुल कुमार की तैनाती
है। राहुल ने सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग में चलाई जा रही योजनाएं जैसे नंसबदी, परिवार
नियोजन, ई संजवनी के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया, साथ ही महिलाओं को परिवार नियोजन
के तहत अंतरा गर्भ निरोधक अपनाकर परिवार को खुशहाल बनाने के मामले में मेरठ मंडल में
प्रथम व 2800 ई संजवनी द्वारा मरीजों का उपचार करने में जिला मेरठ में प्रथम व 4 पुरष
नसबंदी कराई है। राहुल कुमार पहले ऐसे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी है। जिन्होंने सबसे
ज्यादा पुरष नंसबदी कराई है। सीएचसी प्रभारी डॉ. अमर सिंह व बीपीएम इकरार अहमद ने प्रशस्ति
पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग में अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित
कर अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को इनसे प्रेरणा लेने की बात कही। इस दौरान
डॉ. प्रियंका सिंघल, डॉ. किरण सिंह, डॉ. रिहाना, डॉ. सरित तोमर, डॉ. गर्वनर, फार्मेसिस्ट
आशीष चौधरी, बीसीपीएम शाह आलम, विजय, नरेद्र, शिवम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment