Breaking

Your Ads Here

Monday, March 24, 2025

21 लोगों के घरों पर लगवाया सोलर संयंत्र तो डीएम ने किया सम्मानित

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। वरिष्ठ नागरिकों के ग्रुप क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी को प्रधानमन्त्री सूर्य घर योजना के तहत जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया है।

क्लब-60 के संयोजक हरि विश्नोई ने बताया कि महेश रस्तोगी ने पहले अपने आवास पर 5 किलोवाट क्षमता का रूफ टाप सोलर संयन्त्र लगवाया और फिर इसकी मुहीम चलाकर अपने सभी साथियों को प्रेरित करके उनके घरों पर भी सोलर संयन्त्र लगवाए। अब तक वह 21 घरों में सोलर संयन्त्र लगवा चुके हैं तथा 12 घरों पर जल्द ही सोलर संयन्त्र लगवाने जा रहे हैं। अपनी जयहिंद सोसायटी के टैगोर पार्क को सोलर पार्क बनाने के साथ साथ जन सामान्य को इस लाभकारी योजना की जानकारी देने हेतु इनके द्वारा सोशल मीडिया पर अब तक 51 प्रेरक पोस्टर जारी किए जा चुके हैं। राष्ट्रहित में किए जा रहे इनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए जिला अधिकारी ने महेश रस्तोगी को नवीकरणीय ऊर्जा के प्रचार प्रसार हेतु ध्वज-वाहक नामित किया है। क्लब-60 का उद्देश्यपूर्ण मेरठ को सोलर सिटी बनाने में सक्रिय सहयोग देने का है, ताकि बिगड़ते हुए पर्यावरण को बचाकर प्रदूषण की चपेट में आए शहर को जीरो कार्बन बनाया जा सके।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here