शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। रोहटा थाना क्षेत्र के जिटौला प्राइमरी पाठशाला में घुसकर एक शराबी ने खूब उत्पात मचाया। स्कूल में पढ़ रही लड़कियों को क्लास से निकालकर भगा दिया। शिक्षिकाओं के साथ बदसलूकी करते हुए गाली-गलौज की। सहायक अध्यापिका की तहरीर पर रोहटा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
घटना
शनिवार की है। रोहटा थाना क्षेत्र के जिटौला गांव में प्राइमरी स्कूल है। पुलिस के
मुताबिक, गांव का शिवकुमार उर्फ बबला गुर्जर शराब पीकर अर्धनग्न हालत
में स्कूल पहुंच गया। शराबी बबला कमर में शराब की बोतल लगाए हुआ था। उसने बच्चों
को क्लास से बाहर भगा दिया। इसके बाद सामने बैठी लेडी टीचर्स से बदतमीजी से बात
की। फिर शराबी व्यक्ति स्कूल में लेडी
टीचर्स और बच्चों के सामने जोर-जोर से चिल्लाने लगता है। लेडी टीचर्स बार-बार
शराबी व्यक्ति से स्कूल के बाहर जाने को कहती हैं,
तो वो वीडियो बनाती टीचर्स से उनका
मोबाइल छीनने की कोशिश करता है। इसके साथ ही टीचर्स और बच्चों के सामने गाली-गलौज
करने लगता है। स्कूल में शराबी व्यक्ति ने तकरीबन एक घंटे तक उत्पात मचाया। टीचर्स
सहमी रहीं। बच्चे डरकर स्कूल से घर भाग गए। टीचर्स ने आरोपी की वीडियो बनानी शुरू
की तो वह उनको धमकाने लगा। उल्टी-सीधी बातें करना लगा।
ये कहना है एसपी देहात का
एसपी
देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी बबला गुर्जर को शनिवार को गिरफ्तार कर
लिया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment