Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 16, 2025

मुकेश रावत का गीत जींद वाली जूती जल्द होगा रिलीज

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। बॉलीवुड प्रोड्यूसर मुकेश सिंह रावत जल्द ही अपना हरियाणवी लोक गीत जींद वाली जूती अपनी कंपनी मान्या फिल्म क्रिएशन से रिलीज करेंगे, जो कि अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस द्वारा शूट किया गया है। जिस गीत को मुकेश सिंह रावत ने अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस से खरीदा है। जल्द ही और भी पंजाबी, हरियाणवी, हिंदी एल्बम्स और मूवी साथ में रिलीज करेंगे। अब से पहले भी प्रोड्यूसर मुकेश सिंह रावत बहुत सारी एल्बम्स और वेब सीरीज बतौर प्रोड्यूसर रिलीज कर चुके हैं। जल्द ही वह अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के साथ सिनेमा के लिए मूवी भी करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here