विश्वास राणा
नित्य संदेश, मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के उपलक्ष्य में आयोजित बारह दिवसीय सम्मान पखवाड़ा (8 मार्च से 19 मार्च) ‘‘मातृशक्ति सम्मान समारोह- 2025” का शानदार तरीके से समापन हुआ।
समारोह में मातृशक्ति के सम्मान में विश्वविद्यालय
के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक एवं काव्य पाठ समेत विभिन्न शानदार प्रस्तुतियाँ
देकर इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया। इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय
कार्य करने वाली एक दर्जन महिलाओं को पटका, पगड़ी एवं स्मृति चिन्ह् देकर मातृशक्ति
सम्मान- 2025 से सम्मानित किया गया। वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ. सीवी रमन सभागार में
आयोजित मातृशक्ति सम्मान समारोह पखवाड़ा-2025 के समापन समारोह का शुभारम्भ संस्थापक
अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, मुख्य अतिथि गुरुकुल कन्या
चोटीपुरा की संस्थापिका आचार्य डा. सुमेधा दीदी, विख्यात साहित्यकार एवं कवियित्री
व वेंकेटेश्वरा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डा. मधु चतुर्वेदी, कुलपति प्रो. (डा.)
कृष्णकान्त दवे, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख
दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर सीईओ अजय श्रीवास्तव, सीएफओ विकास भाटिया, डॉ.
राजेश सिंह, डॉ. योगेश्वर शर्मा, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. ओम प्रकाश गोसाई, डॉ. राहुल
कुमार, अश्विन कुमार सक्सेना, डॉ. सर्वानन्द साहू, डॉ. एलएस रावत, डॉ. मोहित शर्मा,
अरूण कुमार गोस्वामी, शुभम चौधरी एवं मेरठ परिसर से निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, मीडिया
प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment