Breaking

Your Ads Here

Monday, March 24, 2025

डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में घोषित हुआ वार्षिक परीक्षा परिणाम

 


अर्जुन देशवाल

नित्य संदेश, बहसूमा। डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम के उपलक्ष्य में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके तहत अभिभावकगणों ने विद्यालय में आकर अपने बच्चों के शैक्षिक, बौद्धिक तथा मानसिक विकास के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही बच्चों के द्वारा वार्षिक परीक्षा परिणाम में प्राप्त अंकों के बारे में बातचीत की। परीक्षा परिणाम को देखकर बच्चे और अभिभावकगण बहुत हर्षित हुए।

विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने अभिभावकों से बातचीत की और बच्चों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य जिया जैदी ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि हम बच्चों के चतुर्मुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर विद्यालय कोऑर्डिनेटर मुकुल त्यागी, अमित शर्मा, सुब्रत चटर्जी, संजू कौशिक, गुलाब सिंह, चिंकी, स्वप्ना नेहरा, मानसी दुबलिश, कुमार गौरव, अमरदीप सिंह, अजय कुमार, प्रिया आदि अध्यापकों का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here