नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शनिवार को केएमसी कॉलेज ऑफ
नर्सिग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेज में बीएससी नर्सिग, जीएनएम तथा एएनएम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 17वाँ लैम्प लाईटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मेडिकल के प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता मौजूद रहें।
विशिष्ट
अतिथि शिव कुमार राणा (भाजपा जिला अध्यक्ष), कवयित्री डा. शुभम त्यागी
(प्रोफेसर, आरजी डिग्री कॉलेज), नीता (सुप्रसिद्ध लोक गायिका) रहे, जिनका स्वागत केएमसी ग्रुप के चेयरमैन डा. सुनील गुप्ता, डा. प्रतिभा गुप्ता, डा. तनय गर्ग, डा. अंशुल बन्सल, निदेशिका संध्या शिशौधिया तथा
प्रबन्धन समिति के सदस्यों ने पुष्प भेंट कर किया। इस विशेष अवसर पर केएमसी हॉस्पिटल के सभी
चिकित्सक व शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन फीजियोथैरेपी
डिपार्टमेन्ट की डा. उमरा खान व नर्सिंग ट्यूटर अनुकृति
शर्मा ने किया।
No comments:
Post a Comment