Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 2, 2025

75 साल पूरे होने पर रोटरी क्लब ने मनाया जश्न

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। रोटरी क्लब मेरठ ने रविवार को अपना 75वां चार्टर दिवस मनाया। इस स्वर्णिम मौके पर क्लब द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन बच्चा पार्क स्थित आईएमए हॉल में किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में सांसद अरुण गोविल, मंडलाध्यक्ष रो दीपा खन्ना, मनोनीत मंडलाध्यक्ष 2025-26 नितिन अग्रवाल व मनोनीत मंडलाध्यक्ष 2026-27 पायल गौड़ गेस्ट आफ आनर के तौर पर उपस्थित रहें।

रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल 3100 में बतौर मंडलाध्यक्ष प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व मंडलाध्यक्ष रो चतर सैन जैन, ओम प्रकाश सपरा, रो विष्णु सरन भार्गव, रो योगेश मोहन गुप्ता व रो सुनील गुप्ता के अलावा क्लब के पूर्व अध्यक्षों को भी क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। पिछले 75 सालों के सफर को विशेष रुप से तैयार की गई एक वृत चित्र द्वारा मौजूदा सदस्यों और अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत की गई। इस मौके पर विशेष बुलेटिन का भी विमोचन किया गया

एक नजर रोटरी क्लब मेरठ के 75 साल के सफर पर

मेरठ में रोटरी का आरंभ तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी आर जेम्स आईसीएस द्वारा वर्ष 1947 में हुआ लेकिन कुछ कारणों से अधिक समय नहीं चल पाया। 14 सितंबर 1950 को तत्कालीन एजेंट इंपीरियल बैंक, वर्तमान में स्टेट बैंक के के सी बत्रा द्वारा सफल प्रयास किया गया तथा तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री माहेश्वरी दयाल संस्थापक अध्यक्ष बने। व्हीलर क्लब मेरठ में सभाओं का आयोजन करना निश्चित हुआ जो वर्ष 1994 तक जारी रहा। प्रत्येक गुरुवार सभा दिवस निश्चित किया गया जो आज तक चल रहा है। 1 मार्च 1951 को रोटरी अंतरराष्ट्रीय द्वारा इस क्लब को चार्टर संख्या 7714 मान्यता दी गई । मंडल के विशाल तम क्लब में से एक में वर्तमान में 109 सदस्य हैं।

आज तक लगभग 3600 सभाओं का आयोजन किया जा चुके और सिलसिला बदस्तूर जारी है, 2000 से अधिक सेवा प्रकल्प तथा 780 वार्ताकार क्लब सभाओं को संबोधित कर चुके हैं। लगभग 19 रोटरी क्लब को प्रायोजित किया जा चुका है जिसमें से 9 क्लब आज भी सक्रिय हैं ।

१) १ युवा शाखा का डी आर आर के रूप में नेतृत्व

२) पांच क्लब सदस्यों ने मंडल 3100 का मंडलाध्यक्ष (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) के रूप में नेतृत्व विभिन्न वर्षो में किया ।

३) तीन सदस्यों ने क्लब की सदस्यता समाप्त होने के पश्चात मंडलाध्यक्ष के रूप में मंडल का नेतृत्व किया ।

४) चार बार विभिन्न देशों में भेजी गई जी एस ई टीम का नेतृत्व किया ।

पिछले 75 सालों में चौधरी चरण सिंहजी, प्रधानमंत्री, मोरारजी देसाई, उप प्रधानमंत्री, इंद्र कुमार गुजराल उप प्रधानमंत्री, राजकुमारी अमृत कौर केंद्रीय मंत्री, सतपाल मलिक, राज्यपाल, हेमवती नंदन बहुगुणा उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, भगत सिंह कोश्यारी मुख्यमंत्री उत्तराखंड, उद्योगपति विष्णु हरि डालमिया व ब्रज मोहन मुंजाल, अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद तथा अनेकों श्रेष्ठतम धर्माचार्य प्रमुख वार्ताकार क्लब में पधार चुके है।

वर्ष 1971 में स्थापित रोटरी धर्मशाला मेडिकल कॉलेज में स्थापित सुचारू रूप से संचालित, इस्माइल नेशनल महिला महाविद्यालय में सिलाई केंद्र का संचालन, श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना गेट में सिलाई केंद्र का स्थाई संचालन, स्वास्थ्य, शिक्षा, महानगर सौंदर्य करण, प्राकृतिक सौंदर्य के क्षेत्र में अनेकों सेवाकार्य रोटरी क्लब मेरठ द्वारा रोटरी के मोटो 'सर्विस अभव सेल्फ' के तहत निरंतर जारी है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here