नित्य संदेश ब्यूरो
सम्भल. उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले किये हैं। इस बार 32 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
डीजीपी मुख्यालय से अटैच डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह को डीआईजी पीएसी मध्य जोन बनाया गया है। आलोक कुमार को संभल का सहायक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।अपर्णा कुमार को डीआईजी मानवाधिकार लखनऊ में तैनाती दी गई है, तो वहीं अशोक कुमार को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर बनाया गया है। एलवी एंटोनी देव कुमार को एडीजी रूल्स एंड मैनुअल लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अतुल शर्मा को डीआईजी पीएसी कानपुर अनुभाग सौंपा गया है। इसी तरह शैलेंद्र कुमार राय को एसपी लोक शिकायत डीजीपी मुख्यालय लखनऊ, देवेंद्र कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर, आयुष श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया गया है। इसके अलावा बजरंगबली को सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर, दिनेश यादव को सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, अजय प्रताप को सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र, नेपाल सिंह को सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment