दोपहर दो से शाम छह बजे तक होगी कथा, दो लाख
से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना
बाल कृष्ण अग्रवाल
नित्य संदेश, कंकरखेड़ा। कथा के मुख्य आयोजक नीरज मित्तल ने बताया कि 25 मार्च को पंडित धीरेंद्र शास्त्री मेरठ पहुंचेंगे, यह कथा 25 मार्च से ही शुरू होगी, जो 29 मार्च तक चलेगी। फिलहाल कथा का प्रस्तावित समय दोपहर दो से शाम छह बजे तक है। लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। राजस्थान, मप्र, हिमाचल, बिहार से लेकर अन्य राज्यों से लोग संपर्क कर रहे हैं, जो कथा में आएंगे। बाबा का दरबार लगेगा, जिसमें पर्ची भी उठेगी। किसके नाम की पर्ची निकलेगी ये उसकी किस्मत पर तय है।
प्रेसवार्ता में बताया कि आयोजन स्थल पर भव्य
पंडाल लगाया जा रहा है। जिसमें एंबुलेंस, हेल्थ कैम्प, इमरजेंसी एग्जिट, मोबाइल टॉयलेट,
पीने का पानी, फायर ब्रिगेड, फायर फाइटर्स, सिक्योरिटी गार्ड्स सहित तमाम सुरक्षा इंतजाम
और सुविधाएं रहेंगी। तीन फायर ट्रक और 15 फायर मार्शल तैनात रहेंगे, वहीं पूरे इलाके
में 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पार्किंग की व्यवस्था के लिए पांच स्थान
चिह्नित किए गए हैं, जिससे यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। हनुमंत कथा में आम
श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। हालांकि, वीआईपी और वीवीआईपी के लिए
विशेष पास जारी किए जाएंगे। समिति के कोर सदस्यों द्वारा ये पास वितरित किए जाएंगे।
भोजन की व्यवस्था के लिए आयोजन स्थल पर पेड फूड स्टॉल लगाए जाएंगे, लेकिन बाहरी खाद्य
विक्रेताओं को अनुमति नहीं दी जाएगी। कथा स्थल पर 18 एलईडी स्क्रीन और उन्नत ध्वनि
संयंत्र लगाए जा रहे हैं, ताकि दूर बैठे श्रद्धालु भी कथा का आनंद ले सकें।
कथा में शामिल होंगे कई बड़े नेता
आयोजन समिति के अनुसार, कथा में कई राजनेताओं
के शामिल होने की संभावना है। अब तक जिन नेताओं की उपस्थिति तय हो चुकी है, उनमें सांसद
एवं कथा संरक्षक मनोज तिवारी, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश
पाठक, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी का नाम शामिल है।
आ सकते है पीएम और सीएम
मनोज तिवारी कथा के सभी पांच दिनों तक मेरठ में
रहेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
चर्चा यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की भी संभावना है। इसके अलावा,
दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
सभी विभागों से समन्वय
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर निगम, आवास
विकास, पावर कॉरपोरेशन समेत विभिन्न सरकारी विभागों से समन्वय स्थापित किया जा रहा
है। सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और आयोजन स्थल के आसपास पर्याप्त
पुलिस बल तैनात किया जाएगा। वार्ता में पंडित संजय त्रिपाठी, राजेश खन्ना, गणेश अग्रवाल,
राजेश सिंघल, विनीत चपराणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment