Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 18, 2025

कारोबारी की मौत के बाद नौकर ने बेच दिया 19 लाख का स्क्रैप

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में स्क्रैप कारोबारी की मौत के बाद नौकर ने 19 लाख रुपये कीमत का स्क्रैप बेच दिया। धोखाधड़ी करके गोदाम का बैनामा भी अपने नाम करा लिया। कारोबारी की पत्नी ने 10 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ब्रह्मपुरी की ईरा गार्डन कॉलोनी निवासी नाजमा परवीन ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि पति मोहम्मद शहजाद स्क्रैप के कारोबारी थे। एमएस कॉलोनी में उनके दो गोदाम थे। वहां पर कल्लू कुरैशी उर्फ मोहम्मद वसीम को काम पर रखा हुआ था। 27 फरवरी 2023 को पति का इंतकाल हो गया। वह इद्दत पर बैठ गई, बेटा भी पिता के व्यापार को नहीं देख पाया। इसका फायदा उठाकर कल्लू कुरैशी ने गोदाम से 19 लाख रुपये कीमत का स्क्रैप बेच दिया। इसके जानकारी होने पर उन्होंने कल्लू को काम से हटा दिया। इसके बाद वह परिवार को परेशान करने लगा। कल्लू ने अपने भाई मोहम्मद अकरम और साथी जावेद कुरैशी निवासी माधवपुरम आदि के साथ मिलकर उसके बेटे के साथ मारपीट की। एक गोदाम या पांच लाख की रंगदारी मांगी। उनके रिश्तेदार दिलशाद अली के साथ मिलकर एक गोदाम का बैनामा धोखाधड़ी से अपने नाम करा लिया। नाजमा परवीन का कहना है कि कल्लू और उसके साथियों से परिवार को जान का खतरा है।

ये कहना है एएसपी का

ब्रह्मपुरी एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here