Breaking

Your Ads Here

Friday, February 14, 2025

ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल में इंटरनेशनल एजुकेशन ओलंपियाड का हुआ पुरस्कार वितरण


अंकित जैन 
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। स्थानीय ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल जूनियर विंग के डायरेक्टर एम .के गुप्ता, प्रधानाचार्य आजाद वीर हेडमिस्ट्रेस ममता चौहान, काउंसलर कंचन सोनी व समस्त स्टाफ की उपस्थिति में इंटरनेशनल एजुकेशन ओलंपियाड का हुआ पुरस्कार वितरण। 

इंटरनेशनल एजुकेशन मैथ्स ओलिंपियाड में कक्षा यू.के.जी. से कक्षा 8 तक के छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। यह प्रतियोगिता दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में से एक है। इस ओलंपियाड में कक्षा 1 से नमन ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 2 से सान्वी अग्रवाल ने प्रथम , कक्षा 3 से रूद्र गर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कक्षा 3 से सात्विक ने ओलंपियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विजेताओं को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । सात्विक को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उपहार स्वरूप प्रशस्ति पत्र, मैडल और बैग देकर सम्मानित किया।

अंत में विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस ममता चौहान ने बच्चों की कामयाबी पर उन्हें आशीर्वाद और शुभकामनाएँ दी । साथ ही उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा छोटे या बड़े ओलंपियाड में जीतने से छात्रों में आत्मविश्वास पैदा होता है और हमें हर शैक्षणिक क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करनी चाहिए। 



(ममता चौहान)
 हेडमिस्ट्रेस

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here