डा. अभिषेक डबास
नित्य संदेश, मेरठ। शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी) में SU-AICTE IDEA Lab द्वारा आयोजित ‘डिज़ाइन थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग और इनोवेशन डिज़ाइन’ विषय पर एक सप्ताहीय आइडिएशन वर्कशॉप का भव्य उद्घाटन मंगलवार को संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. लोमस कुमार तोमर (कार्यक्रम समन्वयक) के स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों, विशेषज्ञ प्रशिक्षकों और विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने वर्कशॉप की प्रमुख गतिविधियों और इससे मिलने वाले ज्ञान व कौशल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) जयानंद ने अपने संबोधन में नवाचार और डिज़ाइन थिंकिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों को न केवल नए विचारों को मूर्त रूप देने में सहायता करते हैं, बल्कि उन्हें एक सफल आविष्कारक और उद्यमी बनने के लिए आवश्यक कौशल भी प्रदान करते हैं। साथ ही, उन्होंने पेटेंट फाइलिंग की महत्ता पर भी चर्चा की और बताया कि यह प्रक्रिया किस तरह नवाचार को बढ़ावा देती है। यह एक सप्ताहीय कार्यशाला विद्यार्थियों को नवाचार, अनुसंधान और तकनीकी विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगी।
No comments:
Post a Comment