Breaking

Your Ads Here

Monday, February 17, 2025

हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। सोमवार को विकास खंड सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग एवं आंगनवाड़ी के माध्यम से हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ नन्हे बच्चों ने मनाया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विपिन भड़ाना एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख ब्रह्म सिंह, सीडीपीओ चक्रवीर सिंह, एडीओ पंचायत रामनरेश, खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार गोंड रहें। कार्यक्रम का संचालन पूनम प्रधान, निधि सिंघल, आबिदा नाज, मेघा, डॉ. रतन सिंह एवं अरुण कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी एवं बेसिक शिक्षा विभाग के 45 बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं जिन बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया उनको भी मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नीरज यादव, प्रवीण वत्स, शैलेंद्र, कुलदीप चौधरी, सत्यपाल, कन्हैयालाल, ममता अग्रवाल, प्रदीप कुमार, महेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here