Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 16, 2025

टैगोर पार्क में हुआ रविवारी संस्कारशाला में नारी सशक्तिकरण का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शिक्षा से सशक्त होंगे चूड़ियों वाले हाथ....टैगोर पार्क तालियों से गूंज उठा, जब 11वीं की छात्रा जया ने रविवारी संस्कारशाला में नारी सशक्तिकरण पर ये पन्क्तियां पढ़ीं। प्रगति की हरेक युक्ति होगी अपने साथ, शिक्षा ही सशक्त करेगी चूड़ियों वाले हाथ।

क्लब-60 के बीबी शर्मा ने बताया कि शिक्षा सेतु की मदद से पढ़ रहीं 101 अभावग्रस्त किंतु मेधावी बेटियां इसे साबित भी कर रही हैं। इनमे 50 मेरठ शहर की व 51 रोहटा ब्लॉक के गांव डालमपुर की हैं। बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के 10 वर्ष होने पर शिक्षासेतु द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में जया प्रथम, दृष्टि द्वितीय व खुशी तृतीय रही। कविता प्रतियोगिता में सिमरन प्रथम, सोनाक्षी द्वितीय तथा उमा तृतीय रही। सुलेख प्रतियोगिता में अनूषा प्रथम, खुशी द्वितीय व कीर्ति तृतीय रही। विजेताओं को क्रमश: 500, 400 व तीन तीन सौ रूपए व प्रशस्ति पत्रों सहित 35 प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप एक एक सौ रूपए व गीता प्रेस की शिक्षाप्रद पुस्तकें दी गईं। रचिता मित्तल की टीम ने बच्चों को प्रकृति व पर्यावरण पर लघु फिल्म दिखाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन चंद्र अग्रवाल व संचालन हरि विश्नोई ने किया। केपी सिंह, हरेन्द्र सिंह, आरएम स्वामी, संजीव खन्ना, अनुराग गोयल, तुषार, ध्रुव, राजुल गोयल, अंकित, स्तुति, गार्गी श्रीवास्तव, संगीता जैन, अलका आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here