नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। L ब्लॉक शास्त्री नगर में सैफी संघर्ष समिति पंजी. की एक मीटिंग सम्पन्न हुई, जिसमें सैफी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी ने प्रोग्राम की अध्यक्षता की और संचालन आरिफ सैफी ने किया,
लुधियाना में होने वाले 23 फरवरी का महा सम्मलेन को कामयाब बनाने के लिए मेरठ में एक मीटिंग की गई.
जिसमें सैफी संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
नौशाद सैफी, डॉक्टर शकील सैफी, इमरान नसीर, सैफी, गुलज़ार सैफी, डॉक्टर आलम, आरिफ सैफी, वसीम सैफी, अल्तमस, शहजाद सैफी आदि मौजूद रहे.
No comments:
Post a Comment