नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को तकनिकी ससक्तिकरण टेबलेट वितरण का आयोजन किया गया। राज राजेश्वरी एंव राज आईटीआई मवाना के 180 छात्रों को मुख्य अतिथि अखिल कौशिक (चेयरमैन नगर पालिका) और हिमांशु कुमार (चेयरमैन राज राजेश्वरी एवं राज आईटीआई मवाना) को संस्थान के प्रधानाचार्या गजेन्द्र पाल ने बुक्के देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि अखिल कौशिक (चेयरमैन नगर पालिका मवाना) के द्वारा टेबलेट वितरित किये गए।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तकनिकी सशक्तिकरण हेतु राज राजेश्वरी एंव राज आईटीआई मवाना में पढ़ रहे छात्रो को टेबलेट वितरण करने का निर्णय लेकर गांव देहात में रह रहे छात्रो को टेबलेट वितरण करने का निर्णय लेकर गांव देहात में रह रहे छात्रों को नवीन तकनीक से जोड़ने का ससख्त मार्ग प्रदान किया इस योजना के द्वारा लाभान्वित छात्रों के द्वारा ऑनलाइन कक्षा एवं अन्य माध्यमो से टेबलेट द्वारा कनेक्ट रहकर अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं। इस मौके पर समस्त आईटीआई स्टाफ राम अवतार शर्मा, मिंटू कुमार, वीरसैन मालिया, दीपक कुमार, शिव कुमार यादव, सच्चिदानन्द एंव अमित त्यागी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment