Breaking

Your Ads Here

Monday, February 17, 2025

10 लाख की कीमत के 400 कबूतर चोरी

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। लिसाड़ी गांव में 400 कबूतर चोरी कर लिए गए। चोर बल्ली की सीड़ी लगाकर छत पर चढ़ा और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। मामले की शिकायत पुलिस से की गई। कबूतरों की कीमत 10 लाख रुपये की बताई जा रही है।

थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के लिसाड़ी गांव में एक व्यक्ति कबूतर पालने का काम करता है। बीती रात चोर बल्ली की सीड़ी के जरिए घर की छत पर चढ़ा और 400 कबूतर चोरी करके ले गया। सोमवार सुबह कबूतर मालिक दाना डालने पहुंचे, तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली। पीड़ित व्यक्ति पिछले 20 साल से कबूतर पालने और बेचने का काम कर रहा था, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच जारी है। कबूतर मालिक ने उनकी कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here