उप मुख्यमंत्री ने सर्किट हाऊस में की विकास
कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा सर्किट
हाऊस में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आहूत की गई। विकास
कार्यों की समीक्षा करते हुए उप मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि जनप्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर बैठक एवं समन्वय बनाते हुए बताए गए कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। प्रभारी मंत्री द्वारा की गई समीक्षा बैठक में
दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये आख्या प्रस्तुत की जाये। उन्होने
कहा कि विश्वास के साथ विकास करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है, उसी के अनुरूप कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर जनपद में समस्त विभागो द्वारा
किये गये कार्यों की मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा
सराहना की गई।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक
वर्ग के विकास हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री के द्वारा
उल्लिखित समाज के चार स्तम्भ पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। समस्त अधिकारी
इसको ध्यान में रखते हुये और अच्छा क्या हो सकता है प्लॉनिंग बनाते हुये कार्यवाही
सुनिश्चित करें। जनपद में सीएसआर फंड से समूह की महिलाओ द्वारा फूलो की खेती कराये
जाने के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराते हुये बताया गया कि समूह दीदी को लखपति
दीदी बनाया गया है, जिस पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि इस प्रकार की योजनाओ से
महिला समूहो को सशक्त करने हेतु कार्यक्रम को आगे बढाया जाये तथा जनपद में किये
गये इस प्रकार के नवाचार से शासन को रिपोर्ट भेजते हुये अवगत करायें।
उन्होने कहा कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में
गरीब एवं लक्षित लाभार्थियो को सरकार की योजनाओ का लाभ दिलाया जाये। पीएम आवास
शहरी योजना की समीक्षा की जाये तथा लाभार्थियो को लाभ दिलाया जाये। यदि किसी भी
स्तर पर गडबडी संज्ञान में आती तो जांच कर एंटी करप्शन टीम के माध्यम से कार्यवाही
की जाये। शहरी एवं नगरीय क्षेत्र में अमृत सरोवर को पूर्व स्वरूप में लाया जाये, जहां भी अतिक्रमण है उस पर कार्यवाही की जाये। घरौनी वितरण कार्यक्रम के
अंतर्गत कहीं पर भी गलती हुई है तो उसको सुधारा जाये और जिम्मेदारी सुनिश्चित
करें।
हर घर जल योजना अंतर्गत पाईप लाईन बिछाये जाने
के कार्य के पश्चात् सडक मरम्मत ठीक से न करने की शिकायते मिलती रहती है, इसको गंभीरता से लेते हुये कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि ऐसा कोई प्लॉन
तैयार करें जो फर्म कार्य कर रही है वह मरम्मत के लिए पैसा जिस विभाग की सडक है
उसको दें और वही विभाग उस सडक को ठीक कराये। इस प्रकार के मॉडल की शुरूआत मेरठ से
की जा सकती है, इस हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये। प्रधानमंत्री
जी की प्रेरणा से देशव्यापी स्वच्छता अभियान लगातार चल रहा है तथा जनपद स्तर पर भी
स्वच्छता कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते है, सभी विभागीय अधिकारी जनपद स्तर पर पहले एवं अंतिम रविवार को सफाई अभियान
कार्यक्रम चलाये।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज के संगम तट
पर दिव्य, भव्य एवं स्वच्छ महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा
है, जिसमें मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के
नेतृत्व में महाकुंभ की समग्र रूप से तैयारी की जा रही है, जनपद से समूह दीदी एवं अन्य लोगो की सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु प्लॉनिंग
की जाये तथा जनपद स्तर पर महाकुंभ का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये। बैठक में
जनपद की शांति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये आवश्यक कार्यवाही के
निर्देश दिये।
इस अवसर पर महापौर हरिकान्त आहलुवालिया, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, उपाध्यक्ष एमडीए अभिषेक पाण्डेय, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी
उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment