Breaking

Your Ads Here

Monday, December 2, 2024

नमेश भाटी रालोद युवा के क्षेत्रीय सचिव बने



रवि गौतम 
नित्य संदेश, परिक्षितगढ. क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा रालोद हस्तिनापुर क्षेत्र आसिफ चौधरी ने ग्राम शिवपुरी निवासी नमेश भाटी को क्षेत्रीय सचिव नियुक्त किया. 

नमेश क्षेत्र में पिछले दस वर्षो से शिक्षण कार्य कर रहे हैं, इनकी क्षेत्र के युवाओं में गहरी पकड़ मानी जाती है,  नमेेश भाटी नेसंगठन की उम्मीद पर खरा उतरने का वादा किया   है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में युवाओं के बीच जाकर स्वर्गीय चरण सिंह व स्वर्गीय अजीत सिंह के विचारों का संचार करूंगा व राष्ट्र लोक दल की नीति को जन-जन तक पहुंचने का कार्य करूंग.  उनकी नियुक्ति पर क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है रालोद जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़, युवा जिला अध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने नमेश भाटी के बनने पर खुशी जाहिर की है

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here