Breaking

Your Ads Here

Monday, December 2, 2024

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग में "Overview of Analytics" पर विशेष व्याख्यान का किया गया आयोजन



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग में "Overview of Analytics" विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अमेरिका के प्रसिद्ध वैज्ञानिक और जनरल इलेक्ट्रिक ग्लोबल रिसर्च, न्यूयॉर्क, यूएसए से प्रोफेसर राजेश त्यागी ने मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के निदेशक शोध प्रोफेसर वीरपाल सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का परिचय देकर हुआ। उन्होंने प्रोफेसर राजेश त्यागी के पिता, नासा के पूर्व वैज्ञानिक प्रोफेसर आर.सी. त्यागी के साथ अपने संस्मरण साझा किए। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर आर.सी. त्यागी ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपने जुड़ाव के चलते अपनी समस्त पैतृक संपत्ति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नाम कर दी थी। प्रोफेसर बीरपाल सिंह ने बताया कि कैसे उनकी रिसर्च और उपलब्धियां पर प्रोफेसर आरसी त्यागी का गहरा असर और प्रभाव रहा ,प्रोफेसर आरसी त्यागी प्रोफेसर सिंह के रिसर्च गाइड के मित्र हुआ करते थे।

प्रोफेसर राजेश त्यागी ने अपने व्याख्यान में डाटा एनालिटिक्स, रीयल-टाइम ऑपरेशन रिसर्च, इंजीनियरिंग, और प्रबंधन के क्षेत्रों में इसके व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि डाटा एनालिटिक्स का उपयोग कृषि, स्वास्थ्य, उद्योग और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में कैसे किया जा सकता है।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के निर्देशन में, प्रोफेसर राजेश त्यागी को "सेंटर फॉर इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन" (सीआईसी) के सलाहकार बोर्ड में नामित किया गया। भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर अनिल मलिक के प्रस्ताव के अनुरूप उन्हें विभाग में विजिटिंग फैकल्टी के रूप में भी नामित किया गया। प्रोफेसर त्यागी ने इन प्रस्तावों को सहर्ष स्वीकार करते हुए विश्वविद्यालय और छात्रों के शैक्षणिक विकास में योगदान देने का वादा किया।

कार्यक्रम में डॉ. योगेंद्र कुमार गौतम, डॉ. कविता, डॉ. विवेक, डॉ. अनिल यादव, प्रोफेसर संजीव शर्मा, डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. गौरव त्यागी, डॉ. पंकज, डॉ. अमित शर्मा, प्रवीण कुमार, मिलिंद, कवि भूषण और अन्य शिक्षकों व छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का समापन प्रोफेसर अनिल कुमार मलिक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया और इस व्याख्यान को छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here