Breaking

Your Ads Here

Sunday, December 1, 2024

विश्व दिव्यांगजन दिवस: समाज को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं दिव्यांग जुड़वा भाई



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब, मेरा शहर मेरी पहल के 
निर्देशक आयुष और पीयूष गोयल दोनों दिव्यांग जुड़वा भाई हैं, दोनों ही भाई जन्म की समय से सेरेब्रल पाल्सी नमक असाध्य रोग के कारण 60% दिव्यांग है. दिव्यांग होने के बावजूद भी हौसला ऐसा कि दोनों भाइयों को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रेरणा स्रोत की श्रेणी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दे चुके हैं.

दोनों भाइयों ने 10000 से अधिक पेड़ लगाए हैं. 500 सेमिनार पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर की है. सरकारी स्कूलों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत दो उड़ान पुस्तकालय स्थापित किए हैं. 25 चिकित्सा एवं रक्त जांच शिविर आयोजित कर चुके हैं. मेरठ शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए विद्युत शब्द ग्रह की मांग कर रही हैं एवं कोरोना काल के दौरान दोनों भाई अपनी 6 माह की दिव्यांग पेंशन दान दे चुके हैं. समाज में बदलाव लाने के लिए दोनों भाई निरंतर कार्य कर रहे हैं.

समय के अनुसार आवश्यक विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित करते हैं. दोनों भाई 7 साल से पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के माध्यम से निरंतर सेवा कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here