Breaking

Your Ads Here

Monday, December 2, 2024

मेडिकल कॉलेज में किया गया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

उक्त कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर की प्रख्यात विशेषज्ञ डॉ नलिनी गुप्ता (डायरेक्टर इंस्टिट्यूट आफ़ गैस्ट्रो एंड हेपेटो पैथोलॉजी गुड़गाँव) ने कैंसर डायग्नोसिस में IHC तकनीक की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि यह एक प्रयोगशाला तकनीक है. इसका इस्तेमाल, ऊतक के नमूने में एंटीजन का पता लगाने के लिए एंटीबॉडी का इस्तेमाल करके किया जाता है. इसका इस्तेमाल, मुख्य रूप से कैंसर का निदान करने के लिए किया जाता है। डॉ नलिनी गुप्ता व उनकी टीम द्वारा आधुनिक नैदानिक विधि आई०एच०सी० का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

कार्यशाला का संयोजन मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग की डॉ निधि वर्मा द्वारा किया गया। डॉ निधि वर्मा ने बताया कि इस प्रकार की ज्ञानवर्धक कार्यशाला चिकित्सकों व छात्रों को नवीनतम जानकारी से अद्यतन कराती हैं। उक्त कार्यशाला में पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति सिंह, डॉ प्रिया गुप्ता, डॉ दीपाली मित्तल, डॉ अंशु सिंह, ओमवीर, सोमपाल, धर्मेंद्र समस्त तकनीकी स्टाफ एवं स्नातकोत्तर छात्रगण आदि उपस्थित रहे एवं ज्ञानवर्धक कार्यशाला के प्रशिक्षण का लाभ उठाया।

उपरोक्त कार्यशाला के आयोजन हेतु आयोजनकर्ताओं को प्राचार्य डॉक्टर आरसी गुप्ता मेडिकल कॉलेज ने शुभकामनाएं दी व भविष्य में भी नियमित रूप से इस प्रकार की ज्ञानवर्धक कार्यशालाओं को आयोजित की किये जाने हेतु प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here