Breaking

Your Ads Here

Friday, November 29, 2024

एडीजी ने किया “मेरी कहानी और शहनाज” उपन्यास का विमोचन

 



कोलाज तकनीक में लिखा गया है “मेरी कहानी और शहनाज” उपन्यास

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार लियाकत मंसूरी द्वारा लिखित उपन्यास “मेरी कहानी और शहनाज” का विमोचन वेंकेटश्वरा कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) द्वारा आयोजित कराया गया था, जिसका शुभारंभ एडीजी मेरठ जोन ध्रुव कांत ठाकुर, वेंकटेश्वरा विवि के प्रति-कुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कैंपस निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, मशहूर कवियत्री अनामिका जैन अंबर, कवि सौरभ जैन सुमन, उपज प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र शर्मा, अधिवक्ता रामकुमार शर्मा, उपज प्रदेश सचिव अजय चौधरी ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया।

इस मौके पर लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार लियाकत मंसूरी ने बताया कि “मेरी कहानी और शहनाज” उपन्यास कोलाज तकनीक में लिखा गया है, यह हिंदी का पहला ऐसा उपन्यास है, जिसमें कोलाज का प्रयोग किया गया, इससे पहले उर्दू, अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में कोलाज पर उपन्यासों को लिखा गया है। उन्होंने बताया कि इस उपन्यास में 11 कहानियों का संग्रह हैं, सभी कहानियों अपराधिक घटनाओं पर लिखी गई हैं, एक पत्रकार के शब्दों में एक पत्रकार की गाथा को बड़े ही रोचक ढंग से लिखा गया है। हर कहानी पाठक को संदेश देगी। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए। यहां उपज के महामंत्री ललित ठाकुर, कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, नकुल चतुर्वेदी, राजू शर्मा, पवन शर्मा, अरुण सागर, राजन सोनकर, जयवीर त्यागी, राहुल राणा, दीपक वर्मा, ताज मोहम्मद, खालिद इकबाल आदि उपस्थिति रहें गौरतलब है कि पत्रकार लियाकत मंसूरी का मेरी कहानी और शहनाजदूसरा उपन्यास है, इससे पहले उन्होंने मुझे उड़ने दो लिखा था।  



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here